विद्या निकेतन में मनाया वार्षिकोत्सव
X
By - piyush mundra |11 March 2023 11:52 AM GMT
चित्तौड़गढ़। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या निकेतन उमावि गांधीनगर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वार्षिकोत्सव उमंग में 17 प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई, जिसमें मोबाईल के दुष्परिणाम, अमृता देवी के बलिदान पर आधारित नाटिका व झांसी की रानी के बलिदान पर आधारित नाटिका आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर नन्ने मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशील शर्मा, बालू दास वैष्णव, देवी सिंह राव, प्रकाश चंद्र मेहता, निखिल कुमार, जगदीश चंद्र टेलर व सुनील राठी उपस्थित रहे। इस मौके पर राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।
Next Story