15 से 20 मार्च के बीच लोकसभा चुनावकी तारीखों का ऐलान

15 से 20 मार्च के बीच लोकसभा चुनावकी तारीखों का ऐलान
X

लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए राजनीत‍िक दल तो मैदान में उतर ही गए हैं, चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

चुनाव आयोग अफसरों से अंत‍िम दौर का व‍िचार-व‍िमर्श कर रहा है। उम्‍मीद है क‍ि 15 से 20 मार्च के बीच चुनाव की तारीखों का ऐलान कर द‍िया जाएगा। इससे पहले 12-13 मार्च को चुनाव आयोग की टीम जम्‍मू-कश्‍मीर का दौरा करेगी। इससे पहले मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त केंद्रीय गृह सच‍िव और अन्‍य व‍िभागों से भी व‍िचार-व‍िमर्श करेंगे।2019 में 17वीं लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोष‍ित क‍िया गया था। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान और 23 मई को मतगणना हुई थी। मौजूदा लोकसभा चुनाव का कार्यकाल मध्‍य जून में खत्‍म हो रहा है। इसल‍िए चुनाव आयोग के पास इस बार प‍िछले चुनाव की तुलना में करीब 15 द‍िन ज्‍यादा वक्‍त है। पर, जून में भीषण गर्मी होती है। इस ल‍िहाज से इस बात की संभावना काफी कम है क‍ि चुनाव का कार्यक्रम अंत‍िम समय सीमा तक ख‍िंंचे।

Next Story