अनजान नंबर वाले कॉल्स से परेशान? ऐसे करें ब्लॉक
रोजाना आने वाले ढेरों जरूरी कॉल्स (calls) में शामिल स्पैम कॉल्स किसे परेशान नहीं करतीं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स से परेशान हैं तो इन्हें ब्लॉक करने का आसान तरीका आजमाना चाहिए। ट्रूकॉलर जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स (third-party apps) की मदद लिए बिना भी ऐसा किया जा सकता है।
गूगल फोन ऐप की मदद से करें ब्लॉक
अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल फोन ऐप इंस्टॉल है तो अनजान नंबर्स को ब्लॉक (block) करना आसान हो जाता है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. डिवाइस में मौजूद गूगल फोन ऐप ओपेन करें।
2. डायलर सर्च बार के बगल दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
3. सेटिंग्स पर टैप करने के बाद आपको ब्लॉक्ड नंबर्स का विकल्प दिखाया जाएगा।
4. इसपर टैप करने के बाद आपको Unknown ऑप्शन इनेबल करना होगा।
सैमसंग के फोन में ऐसे ब्लॉक करें नंबर
1. सैमसंग डिवाइस में फोन ऐप ओपेन करें।
2. अब थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं।
3. यहां आपको ब्लॉक नंबर्स विकल्प पर टैप करना होगा।
4. आखिर में Block Unknown/hidden नंबर्स पर टैप करना होगा, जिससे आप अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स ब्लॉक कर सकेंगे।
शाओमी यूजर्स फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
1. शाओमी के एंड्रॉयड डिवाइस में सबसे पहले फोन ऐप ओपेन करें।
2. यहां सर्च बार के ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें।
3. स्क्रीन पर दिखने वाले मेन्यू से आपको सेटिंग्स का चुनाव करना होगा।
4. यहां Unknow पर टैप करने के बाद आपको अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा।