एवर शाइन एकेडमी स्कुल में वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह रॉक एन रॉल मनाया गया

एवर शाइन एकेडमी स्कुल में वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह रॉक एन रॉल मनाया गया
X

 

चित्तौडगढ । नगर के उपगरीय क्षेत्र प्रतापनगर स्थित एवर शाइन एकेडमी स्कुल में बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यालय का  वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह  रॉक एन रॉल 2023 सांस्कृतिक संध्या के रूप में बड़े धूमधाम से  मनाया गया प्रिंसिपल पूजा माहेश्वरी ने बताया की स्कुल के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य,गायन,नाटक एवं कविता पाठ की प्रस्तुति दी गयी निदेशक सुमित माहेश्वरी ने संस्थान द्वारा गत वर्षों एवं वर्ष पर्यन्त उपलब्धियों की जानकारी दी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ,पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित ,चिकित्सा विभाग से डा. सुशील मेहता, स्थानीय पार्षद विजय चौहान,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हरीश छीपा,निजी विद्यालय संघ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मंडेला, स्काउट गाइड से अनिक्षित श्रीवास्तव ,राजकुमार जैन द्वारा विद्यालय में वर्ष पर्यंत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं हेतु पुरूस्कार वितरण किये गए विद्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथिगण का उपरणा ओढा कर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया कल्याणी दीक्षित एवं डा. मेहता द्वारा बच्चों को आशीर्वचन द्वारा संबोधित किया गया   मंच संचालन एंकर कमल बिलोची द्वारा किया गया आभार संस्थापक बसंत कुमार भराडिया द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफगण विद्यार्थी ,अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे    

Next Story