एमपी बिरला सीमेंट द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़। एमपी बिरला सीमेंट द्वारा जोधपुर में डीलर्स एवं सेल्स प्रमोटर्स का वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के सीईओ संदीप घोष का प्रतिनिधित्व रहा, साथ में कंपनी के सीएफओ आदित्य सरावगी, प्रेसिडेंट सेल्स लॉजिस्टिक्स काली दास प्रमाणिक, ज्वॉइंट प्रेसिडेंट मुकुंद सिन्हा, लॉजिस्टिक्स हेड दर्पण मिश्रा, मार्केटिंग हेड सुवादीप घोष मजूमदार तथा कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन में आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस प्लान में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी चैनल पार्टनर्स का एमडी द्वारा सम्मान, राज्य स्तर पर सर्वोच्च रहे तीन चैनल पार्टनर्स का एमडी द्वारा विशेष सम्मान पुरस्कार राशि के साथ व प्रतिभावान छात्रों का प्रेरणा कार्यक्रम के तहत सम्मान करने पर चर्चा की गई। स्टेट हेड नीतिश बर्थवाल द्वारा अभिवादन तथा धन्यवाद प्रेषित कर समारोह का समापन किया गया।