विद्यानिकेतन विद्यालय में रंगा रंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया वार्षिक उत्सव फाल्गुन 2024
दर्पण पालीवाल नाथद्वारा। नगर की विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में वार्षिक उत्सव फाल्गुन 2024 गुरुवार देर शाम तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ रहे। कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान राजसमंद के सहमंत्री डूंगर नाथ चौहान, विश्वराज सिंह मेवाड़ की धर्म पत्नी महिमा कुमारी मेवाड़, रजनी लोधा, दीदी मीना शर्मा, उदय लाल लौहार, ईश्वरनाथ चौहान, विद्या भारती संस्थान राजसमंद के सचिव केसरीमल पांन्डिया एवं प्रबंध समिति के विनोद उपाध्याय, वीरेंद्र पुरोहित दिनेश सोनी, विद्या निकेतन विद्यालय भीम के प्रधानाचार्य मोहन दास, गवारडी के प्रधानाचार्य विनोद पांडेय, केलवा से गिरवर सिंह, खमनोर से महेंद्र सिंह, भाजपा नगरअध्यक्ष प्रदीप काबरा, हिंदु जागरण मंच चितौड़ प्रांत विधि प्रमुख एडवोकेट अशोक वैष्णव, कोठारिया मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान शंकर लाल पालीवाल ने अतिथियों का परिचय करवाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बालकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती संस्थान राजसमंद के अध्यक्ष ललित साहू द्वारा विश्व में भारत की श्रेष्ठता बताते हुए शिक्षा जगत में विद्या भारती संस्थान के विद्यालयो के योगदान के बारे में स्पष्ट किया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक गीत संगीत संस्कृत शिक्षा पढ़ाई का महत्व, देशभक्ति के नाटक आदि द्वारा अभिभावकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने अनेक सुंदर प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के बच्चो ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गाड़ी वाला आया कचरा निकाल गीत पर सुंदर प्रस्तुति देते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
झांसी की रानी का नाट्य में अवधि वैष्णव ने सुंदर प्रतुति दी ।राजस्थानी भाषा के रूनक जुनक पायल बाजे सा.... गीत पर बालिकाओं ने सामुहिक प्रस्तुति दी। विद्यालय के पूर्व छात्र ओमप्रकाश दवे, डॉ विवेक दवे ने विद्यालय में 15 नये कम्प्यूटर देने की घोषणा एवं सत्र 2003-04 के पूर्व छात्र योगेश नागदा, जयेश राठी, सतीश पालीवाल व उनके साथियों ने 1 लाख 1 हजार रुपए का विद्यालय के विकास हेतु भेंट किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चन्द्र शेखर, योगेश, पंकज, महेश, प्रकाश ,कमला, विनिता, ललिता, प्रीति, माया, सुनिता, इन्दिरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार जोशी व चंचल स्वर्णकार ने किया।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय लाल पालीवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।