सुवाणा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया

सुवाणा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया

 राउमावि कल्याणपुरा में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह मनाया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रतन लाल चौधरी पूर्व चेयरमैन  सरस डेयरी  भीलवाड़ा थे अध्यक्षता शंकर लाल कुमावत प्रधान पं. स. मांण्डल ने की विशिष्ट अतिथि जसवंतसिंह चुंडावत जिला परिषद  सदस्य जिला परिषद भीलवाड़ा , विनोद त्रिपाठी मैनेजर सर्वोदय इंडिया लिमिटेड भीलवाड़ा,पूर्व सरपंच पप्पु लाल रेबारी ,  समाजसेवी प्यारेलाल शर्मा,अशोक जी चौबे,PCC सदस्य गोपीलाल नायक ,शिक्षाविद उदयलाल बलाई थे

कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वन्दना एवं राष्ट्र गीत से किया गया विद्यालय प्रतिवेदन संस्था प्रधान भानु प्रकाश पारीक ने पढ़ा एवं विद्यालय की गतिविधियों एवं भौतिक आवश्यकताओं के बारे में बताया 

कल्याणपुरा गाँव से एक साथ बने C. A. दम्पति  प्रभु लाल तेली एवं पिंकी तेली का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया

प्रतिभावान छात्रों एवं भामाशाहों को  अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि रतन लाल चौधरी ने बालिका शिक्षा के महत्व को बताते हुए  विद्यालय की भौतिक आवश्यकताओं को पूरा कराने का आश्वाशन दिया

मांण्डल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने DMFT एवं अन्य मद से विद्यालय को  सहयोग करवाने का आश्वासन दिया

जिला परिषद सदस्य जसवन्त सिंह ने विद्यालय के विकास में आर्थिक योगदान देने को कहा

विद्यालय की भामाशाह फर्म सर्वोदय इंडिया लिमिटेड के मैनेजेर विनोद त्रिपाठी ने बताया कि सर्वोदय इंडिया लिमिटेड  की तरफ से विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिये शीघ्र ही सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी

अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुऐ बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्थानीय विद्यालय के प्रदर्शन एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए छात्र -छात्राओं  को बधाई देते हुये विद्यालय स्टॉफ का आभार जताया 

स्थानीय विद्यालय स्टॉफ सदस्य

 मदन लाल कुमावत, कविता जोशी, मधुबाला खंडेलवाल संगीता नेहरिया, खुसबू चौधरी  मुन्नी देसाई ,  शिवप्रसाद लालरिया,  भुपेश छीपा,  दिलीप सिंह राणावत,  केशरी मल खटीक ,चंद्र प्रकाश कुमावत

कार्यक्रम में SMC अध्यक्ष किशन लाल रेबारी, बाबु लाल दरोगा,रतन लाल गुर्जर,वार्ड मेंबर भारत सिंह राजपूत,शंकर लाल तेली लादू लाल गुर्जर,शंकर लाल गुर्जर ,संग्राम रेबारी आदि ने भाग लिया कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का उप प्रधानाचार्य हेमन्त मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया

कार्यक्रम का संचालन समर्थ कुमावत ने किया

Read MoreRead Less
Next Story