सामाजिक सुरक्षा पेंशनर का मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है वार्षिक भौतिक सत्यापन

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर का मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है वार्षिक भौतिक सत्यापन
X


चित्तौड़गढ़ । सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए एंड्रॉयड मोबाइल पर प्ले स्टोर अथवा SSP.rajasthan.gov.in पोर्टल से RAJSSP मोबाइल एप्प इंस्टाल करना होगा । RAJSSP के इन्स्टाल होने पर एप्प द्वारा स्वत ही FACE RD APP को भी इन्स्टाल करने का मेसेज प्रदर्शित होगा। इंस्टॉल होने के बाद इस एप्प का icon आपके मोबाइल पर दिखाई नहीं देगा, परन्तु एप आवश्यकतानुसार अपना कार्य करता रहेगा ।

पेंशनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन का कार्य करने के लिए RAJSSP एप्प को प्रारम्भ (open) करना होगा एवं वार्षिक सत्यापन के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।वार्षिक सत्यापन हेतु ओटीपी प्राप्त करना होगा, ओटीपी एंटर करने के उपरान्त get details पर क्लिक करना होगा । वार्षिक सत्यापन पर क्लिक करने के उपरान्त "आवेदन क्रमांक " (PPO Number) अंकित करना होगा एंव विवरण देखें पर क्लिक करना होगा | इस एप्प Face Capture पर के द्वारा पेंशनर का फेस के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन किए जाने के लिए पर क्लिक करना होगा । पर क्लिक करने पर मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन हो जाता है,

फेस कैप्चर - इस प्रक्रिया के समय मोबाइल को स्थिर रखना होगा एवं जिस पेंशनर का सत्यापन  किया जाता है, उन्हें अपनी आंखें टिमटिमानी होगी। जैसे ही पेंशनर का फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा कैमरा स्वतः ही बंद हो जाएगा एवं सलंग्न स्क्रीन प्रदर्शित होगा, जिस पर पेंशनर को सत्यापन प्रक्रिया के दौरान पूर्ववत पूछे जाने वाले प्रश्न प्रदर्शित होंगे। जिनका पेंशनर द्वारा दिए गए उत्तर को एप्प के माध्यम से संकलित किया जाएगा। अन्त में "सत्यापित बटन पर क्लिक करना होगा। "सत्यापित "बटन पर क्लिक करने के उपरान्त संलग्न स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिस में लिखा है कि "सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया हैं "। इस प्रकार सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई हैं। इसके उपरांत पेंशनर सत्यापन संबंधी स्लिप प्राप्त होगी ।

एक मोबाईल फोन से अधिकतम 10 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा सकता है। इस एप के द्वारा बायोमेट्रिक आधारित सत्यापन भी किया जा सकता हैं। इसके लिए मोबाईल फोन के साथ पृथक से बायोमेट्रिक डिवाइस जोड़नी होगी ।

Next Story