मुंबई फिल्म सिटी में फिर हादसा,लाइटमैन की शूटिंग के दौरान मौत

मुंबई फिल्म सिटी में फिर हादसा,लाइटमैन की शूटिंग के दौरान मौत
X

गोरखपुर के रहने वाले लाइटमैन महेंद्र यादव की यहां मुंबई के फिल्म सिटी में स्टार प्लस के शो 'इमली' की शूटिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो है। महेंद्र यादव शूटिंग में लाइटमैन का काम करते थे और उनकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर भेजने की तैयारी चल रही है।

Star plus show imlie accident 23 Year old gorakhpur lightman mahendra yadav died in middle of shooting

सीरियल में काम करने वाले मजदूरों की सेफ्टी के लिए बातें तो होती रहती हैं, लेकिन इस विषय में ना तो फिल्म सिटी प्रशासन गंभीरता से विचार कर रही है और ना ही शो और फिल्म के निर्माताओं की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। इसलिए आए दिन इस तरह की कोई न कोई घटनाएं होती रहती है। फिल्म सिटी  में कई हादसे होते जा रहे है। कभी आग लग जाती है, तो कभी तेंदुए के हमले और करंट लगने से मजदूरों की जान जा रही है। पिछले दिनों सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार के सेट पर भीषण आग लग गई थी।

Star plus show imlie accident 23 Year old gorakhpur lightman mahendra yadav died in middle of shooting

मजदूरों के हितों में काम करने वाली मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत संस्थाएं अपने वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर प्रोडक्शन हाउस और फिल्म सिटी प्रशासन को बार बार अवगत कराती रहती हैं। लेकिन कभी भी इस मामले में गंभीरता से विचार नहीं किया। फिल्म फेडरेशन के अध्यक्ष बी एन तिवारी कहते हैं, मृतक हमारी संस्था का सदस्य भले ही नहीं है, लेकिन वह हमारे बीच का ही सदस्य है। उनके लिए हम पूरी तरह से खड़े हैं।'

Star plus show imlie accident 23 Year old gorakhpur lightman mahendra yadav died in middle of shooting

मुंबई में सिने वर्कर के हितों की रक्षा के लिए कई संस्थाएं सक्रिय हैं। मृतक महेंद्र यादव 'धड़क कामगार यूनियन' का सदस्य बताया जा रहा है। धड़क कामगार यूनियन के अध्यक्ष अभिजीत राणे ने कहा, 'हमें जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला फिल्म सिटी पहुंचे। सीरियल के निर्माताओं को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई,लेकिन कोई नहीं आया। मृतक महेंद्र यादव के पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उनके गांव भेजने की तैयारी चल रही है।'

 

 

Star plus show imlie accident 23 Year old gorakhpur lightman mahendra yadav died in middle of shooting

अभिजीत राणे ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग  करता हूं  कि सीरियल की निर्माता गुल खान, प्रोडक्शन हाउस फॉर लाइन फिल्म्स और स्टार प्लस पर  मुकदमा दर्ज हो और मृतक के परिवार वालों को 50 लाख रुपये दिए जाएं।' उन्होंने फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और कामगार आयुक्त का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग की।

Star plus show imlie accident 23 Year old gorakhpur lightman mahendra yadav died in middle of shooting

हैरत की बात यह है कि फिल्म सिटी में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद फिल्म सिटी के प्रवक्ता को इस बारे में जानकारी नहीं। जब फिल्म सिटी के प्रवक्ता पंकज चौहान से इस घटना के बारे में जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कल वह अवकाश पर थे और इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं। बता दें कि कल शाम करीब पांच बजे मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में 'इमली' सीरियल की शूटिंग के दौरान महेंद्र यादव की करंट लगने से मौत हो गई।

Next Story