पटना के अटल पथ पर फिर हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चार घायल

X
By - Bhilwara Halchal |10 March 2024 7:17 PM
पटना के अटल पथ से सामने आ रही है। जहां रविवार देर रात तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर सका और गाड़ी डिवाइडर से टकरारकर पलट गई।
इस हादसे में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए रूबन अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही जा रही है। वहीं चारों घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।
Next Story