एक और अपराध.. पुलिस बनकर लिफ्ट दी और फिर यूँ लूट लिए गहने

एक और अपराध.. पुलिस बनकर लिफ्ट दी और फिर यूँ लूट लिए गहने
X

 

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी)

राजस्थान में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। एक तरफ जहाँ हत्या, फायरिंग ने पुलिस और लोगों की नीदें उड़ा राखी हैं तो वही दूसरी तरफ लुटेरों बदमाशों के नए नए कारनामे सामने आते रहते हैं। हमीरगढ़ क्षेत्र में एक माँ बेटे से लूट का मामला सामने आया है। बस का इंतजार कर रहे माँ बेटे को बदमाशों ने पहले खुद को पुलिस ओर फौजी बताया। फिर लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कार सवार बदमाशों ने माँ ओर बेटे को कार में लिफ्ट देकर लगभग 1 से डेढ़ लाख रूपये के सोने के गहने लूट लिए। कार सवार बदमाशों ने भीलवाड़ा फाटक के पास लिफ्ट दी और वारदात को अंजाम देने के बाद हमीरगढ़ कान्याखेड़ी चौराहा में उतारकर फरार हो गए। हमीरगढ़ पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया की नकली पुलिस और फौजी जवान बने लुटेरों नें शुक्रवार शाम को चित्तोड़गढ़ निवासी बुजुर्ग माँ और बेटे को कार में लिफ्ट देनें के बाद कुछ दुरी पर ले जाकर धोखे से लुटनें का एक मामला हमीरगढ़ थाने में देर रात दर्ज किया गया है। शुक्रवार शाम करीब 3 बजे चित्तोड़गढ़ निवासी 52 वर्षीय कमलेश कुमार डाड अपनी 75 वर्षीय मा कांता देवी पत्नी मदन लाल डाड के साथ चित्तोड़गढ़ जाने के लिए भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर वाहन का इंतजार कर रहा था तभी उसे एक कार अजमेर रोड़ की और से आती दिखाई पड़ी डाड नें हाथ का इशारा करके कार को रोक लिया और कार चालक से चितोड़ जानें के बारें में कहा कार चालक बदमाश नें माँ और बेटे के सोने के जेवर देखकर उन्हे अपनी कार में बैठा लिया l कान्याखेड़ी चौराहे से करीब दो तीन किलोमीटर पहले ही शातिर बदमाशों नें दोनों को लूटने की योजना बना ली थी l दोनों बदमाशों नें अपने आप को पुलिस और आर्मी जवान बताया था।कान्याखेड़ी चौराहे से ठीक एक आधा किलोमीटर पहले दोनों बदमाशों नें माँ और बेटे को आगे चौराहे पर अपने आला अधिकारी खड़े मिलने की बात कहते हुए कहा की साब लोग आपको गहने पहने देखेंगे तों वों हमें डाटेंगे ऐसा कहकर गहने एक लिफाफा देकर उसमे रखने के लिए कहा दोनों नें बिना कुछ सोचे समझें अपने गहने माँ नें कान के टॉप्स और बेटे नें अपने गले में पहनी सोने की चैन करीब ढाई तोला सोने के जेवर अपने हाथों से बदमाशों के हवाले कर दिए।बदमाशों नें बातों बातों में लिफाफा बदल दिया और उन्हें कान्या खेड़ी चौराहे पर उतार कर अपने किसी परिचित से मिलकर वापस आनें की बात कहकर रफूचक्कर हो गए। बुजुर्ग माँ और बेटे दोनों 1 घण्टे तक वहां इंतजार करते रहे लेकीन बदमाश नहीं आए तों युवक नें लिफाफा खोलकर देखा तों उसमें कुछ नहीं मिला यह देखकर दोनों अवाक रह गएl काफी समय तक उन्हें कुछ नहीं सुझा बाद में युवक नें अपनी आपबीती माण्डल के एक राहगीर को बताई उसने उन्हें हमीरगढ़ थाने पहुंचाया जहाँ पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर हमीरगढ़ थानाप्रभारी नें मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।लूट की सुचना मिलने पर घटना सीओ सदर लक्ष्मण राम भाकर,हमीरगढ़ थानाप्रभारी भंवरलाल चौधरी,दीवान इस्लाम खान,कांस्टेबल राजकुमार,राहुल आदि पहुंचे।

Next Story