डूडी गैंग से जुड़ा एक और बदमाश नैतराम एमपी में चढ़ा पुलिस के हत्थे

डूडी गैंग से जुड़ा एक और बदमाश नैतराम एमपी में चढ़ा पुलिस के हत्थे
X

भीलवाड़ा हलचल। दो पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस जांच में तेजी आने लगी है। दो बदमाशों के बाद तीसरे को पुलिस ने मध्यप्रदेश में दबोच लिया, जिसे यहां लाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार दस अप्रैल की रात चार वाहनों में सवार मादक पदार्थ तस्करों ने कोटड़ी में कोटड़ी थाने के जवान औंकार रायका को, जबकि लिरडिय़ाखेड़ा में रायला थाने के जवान पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कोटड़ी थाने के जवान की हत्या को लेकर दर्ज मामले में पुलिस ने सबसे पहले मतवालों की ढाणी निवासी सुनील डूडी और इसके बाद रामदेव जाट को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पुलिस की जांच में तेजी आने लगी और तीसरे आरोपित के रूप में नैतराम को मध्यप्रदेश से दबोच लिया गया। उसे यहां लाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि नैतराम भी वारदात के समय वाहन में मौजूद था। यह आरोपित भी डूडी गैंग से संबंधित है। अभी दूसरे गुट के राजू फौजी गैंग का कोई भी सदस्य पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

Next Story