एच3एन2 वायरस से एक और मौत

एच3एन2 वायरस से एक और मौत
X

देश में H3N2 वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में एच3एन2 वायरस से 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरीज सीओपीडी (फुफ्फुसीय रोग) और एट्रियल फाइब्रिलेशन (हृदय रोग) से भी पीड़ित था। पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम ने इसकी पुष्टि की हैइससे पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर में एच3एन2 वायरस की चपेट में आने से एमबीबीएस छात्र की मौत हुई थी। महाराष्ट्र में अब तक H3N2 वायरस के 352 मामले दर्ज किए गए। अहमदनगर में H3N2 वायरस से जान गंवाने वाला छात्र कोरोना संक्रमित भी था। इससे पहले गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सरकार ने इस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर बुधवार को 16 मार्च से 26 मार्च तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी किया था कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक चार हजार से ज्यादा संक्रमित रोगी सामने आए हैं। एक से नौ मार्च के बीच 400 से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं, अलग-अलग इन्फ्लूएंजा से संक्रमित मरीजों को देखें तो 10 लाख से भी ज्यादा लोग अब तक इसकी चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही एच3एन2, इन्फ्लूएंजा परिवार का सदस्य है, पर इससे संक्रमितों में गंभीर रोग के मामले अधिक देखे जा रहे हैं, इस खतरे को देखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है। 

इस वायरस से अब तक देश में आठ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक मौत की पुष्टि की है। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एच3एन2 संक्रमण को लेकर 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड शुरू किया गया है। डॉक्टरों की एक टीम यहां तैनात की गई है।

 

Next Story