लोन एप की ठगी का शिकार एक और युवक ने की आत्महत्या

लोन एप की ठगी का शिकार एक और युवक ने की आत्महत्या
X

भोपाल

 सायबर पुलिस के तमाम दावों के बावजूद मध्य प्रदेश में लोन एप से जालसाजी करने वाले अपने पांव लगातार जमाते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इनके द्वारा की गई ठगी का शिकार लोग तंग आकर अपने हंसते खेलते परिवारों को पीछे छोड़ अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। पिछले दिनों राजधानी भोपाल में लोन एप कंपनी की ठगी से तंग आगर भूपेंद्र विश्वकर्मा नामक शख्स ने आत्महत्या की थी। अब इस जैसी एक और आत्महत्या का मामला भोपाल से सटे बेरसिया में सामने आया है। यहां भी लोन एप से परेशान आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने लोन ऐप से ठगे जाने का जिक्र किया है।

भोपाल जिले के ही अंतर्गत आने वाले बैरसिया में सायबर जालसाजों की ठगी और उसके बाद प्रताड़ना से तंग आकर यहां रहने वाले देव नारायण विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि, आत्महत्या से पहले देव नारायण ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने आत्महत्या करने की वजह सायबर ठगों को बताया है। वीडियो में उसने धनी नाम के ऐप से 1 लाख 93 हजार की ठगी का जिक्र किया है।
सुसाइड से पहले युवक ने वीडियो में कहा...

आत्महत्या करने से पहले देव नारायण ने वीडियो में कहा कि, 'मैं देव नारायण विश्वकर्मा। ये धनी एप वालों ने मुझसे 1.93 हजार रुपए ट्रांसफर कराए हैं। लोन पास हुआ था तीन लाख रुपए का। अब कंपनी वाले रिप्लाई नहीं करते। मैंने जो रकम दी है, उसके तमाम प्रमाण मेरे वॉट्सएप में हैं। फोन पे हिस्ट्री में भी रकम ट्रांसफर करने के प्रमाण मिल जाएंगे। मैं मर रहा हूं... इन लोगों पर केस चलाओ। इन्हें गिरफ्तार करो। मेरा अनुरोध है कि, इन लोगों पर केस लगाइए, कार्रवाई करिए मेरी मौत के बाद।'

Next Story