असामाजिक तत्व शुभशक्ति योजना के नाम पर कर रहे धोखाधड़ी
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) श्रम कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा मोबाईल नंबर से स्वयं को श्रम विभाग का अधिकारी बताकर श्रमिकों से प्रलोभन एवं फोन पे नम्बर के माध्यम से शुभशक्ति योजना आदि का आवेदन स्वीकृत करवाने के नाम पर राशि की डिमाण्ड की जा रही है। शुभशक्ति योजना में वर्तमान में कार्यालय स्तर से कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है परन्तु आवेदकों को कॉल कर उनके खाते। में राशि स्वीकृत करने का प्रलोभन देकर राशि की मांग की जा रही है जो कि पूर्णतया फर्जी है।
उन्होंने राजसमन्द जिले के समस्त श्रमिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आए एवं किसी भी व्यक्ति द्वारा आवेदन स्वीकृत करवाने के नाम पर राशि की डिमाण्ड की जाती है तो उनको किसी भी प्रकार की राशि नहीं भेजे, ऐसे तत्वों के खिलाफ साईबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।