स्ट्रीट वेण्डर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों को अनुजा निगम देगा ऋण

स्ट्रीट वेण्डर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों को अनुजा निगम देगा ऋण
X

उदयपुर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदको की इस वित्तीय वर्ष में भी अनुजा निगम ऋण वितरित करेगा। शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजमर्रा की जरूरतों के लिये इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना गारन्टर, बिना ब्याज लोन देने का प्रावधान है।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति एंव जनजाति के ऐसे आवेदक जिन्होंने इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया है और जिनके पास बैंक खाते की चेक बुक है और बैंक द्वारा अब तक ऋण स्वीकृत नहीं किया है। ऐसे आवेदकों को अनुजा निगम ऋण स्वीकृत करेंगा।

संबंधित प्रार्थी आवेदन की फोटो प्रति, चैक बुक एवं बैंक खाते की डायरी ले कर परियोजना प्रबंधक, अनुजा निगम, जिला परिषद् भवन, द्वितीय तल कमरा नंबर 103 कलेक्ट्रेट परिसर उदयपुर में किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय में संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एंव विकास निगम कार्यालय उदयपुर द्वारा 243 शहरी युवाओं को 36.80 लाख रूपये का ऋण वितरित कर लाभान्वित किया गया है।

Next Story