महाकालेश्वर दर्शन करने पहुंची अनुपमा कहा- बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मिला सीरियल में काम का मौका
रुपाली गांगुली ने भस्म आरती के बाद महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों द्वारा पंचामृत अभिषेक कराया गया। पूजन के बाद टीवी एक्टर रूपाली गांगुली ने बताया कि महाकाल दर्शन करने के बाद मन को बहुत शांति मिलती है।प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक अनुपमा की मुख्य किरदार रूपाली गांगुली ने सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची, उन्होंने सीरियल के साथी कलाकारों के साथ सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में दर्शन किए। भस्म आरती के बाद महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों द्वारा पंचामृत अभिषेक कराया गया। पूजन के बाद टीवी एक्टर रूपाली गांगुली ने बताया कि महाकाल दर्शन करने के बाद मन को बहुत शांति मिलती है और महाकाल ने ही सब कुछ दिया है। पिछली बार जब मैं उज्जैन महाकाल दर्शन करने आई थी तब दर्शन के बाद ही महाकाल के अंदर ही मुझे अनुपमा सीरियल में काम करने के लिए फोन आया था। रूपाली गांगुली ने कहा कि बाबा से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं वह बिन मांगे सब कुछ दे देते हैं ।