कोई भी यात्री चलवा सकता है एक पूरी ट्रेन को अपने शेड्यूल से

कोई भी यात्री चलवा सकता है  एक पूरी ट्रेन को अपने शेड्यूल से
X

अब प्राइवेट संस्था या कोई भी यात्री एक पूरी ट्रेन को अपने शेड्यूल से ट्रेन को चलवा सकता है। इतना ही नहीं अपनी सुविधानुसार यात्री ट्रेन में सफर और स्टॉपेज तय कर सकेंगे।

यात्रियों की मांग के अनुसार अगर किसी के पास इतनी संख्या में यात्री हो जिससे कि एक ट्रेन की जरूरत पड़ जाए तो रेलवे के मुताबिक भारत गौरव यात्रा ट्रेन को कोई भी व्यक्ति या प्राइवेट संस्था इसकी बुकिंग करा सकती है। इसके बाद वो अपना तय शेड्यूल रेलवे को दे सकते हैं ट्रेन उसी के अनुसार चलेगी। यह ट्रेन यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ-साथ चलेगी जैसे कि एक डीलक्स बस चलती है। इतना ही नहीं यात्री पसंदीदा भोजन का लाभ भी उठा सकेंगे। इसे कोई भी बुक कर सकता है लेकिन ट्रेन संचालित होने से पहले इसकी पूरी जानकारी पब्लिक डोमेन पर आएगी। इसके लिए बाकायदा एक पैकेज होगा। फिलहाल सिक्योरिटी मनी के तौर पर एक करोड़ डिपॉजिट होता है। उसके बाद रूट को देखते हुए कितनी दूर चलेगी, कहां जाएगी। इसके बाद पूरा खर्चा तय किया जाएगा।

आईआरसीटीसी इस यात्रा के लिए ब्रांड-नई, हाई-टेक भारत गौरव ट्रेन का उपयोग करके यात्रियों उद्यमी या निजी कंपनियों को ये परिवहन प्रदान करेगी। जानकारी के अनुसार भारत गौरव ट्रेन के तहत अब तक दो प्राइवेट ट्रेन चल पायी है। पहली ट्रेन कोयंबटूर से शिरडी तक के लिए और दूसरी यात्रा दिल्ली से जनकपुर तक के लिए चलायी गई थी।

Next Story