जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील
चितौडगढ़। संगम मार्ग स्थित एक वाटिका में घोसूंडा कांग्रेस मंडल के बूथ लेवल व मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक आज आयोजित हुई। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में विधानसभा के लोगों की मांग पर व अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सिंचाई के क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं और विधानसभा के लोगों की हर समस्या का समाधान किया अशोक गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हमें हर गांव और घर तक पहुंचाना हैं और सब मिलकर एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए तैयार रहना हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लोगों के लिए राहत भरी कल्याणकारी योजनाएं लागू की है उसे जन-जन तक पहुंचना है और लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक करना है। कांग्रेस सरकार को भारी मतों से विजय बनाना है। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, पांडोली मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल, घोसुंडा मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत, सुरेंद्र सिंह, बलराम जाट, रामेश्वर जाट, मुकेश खटीक, हीरालाल गाडरी, पूर्व जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, राणावत सुरेंद्र सिंह, बलराम जाट, रामेश्वर जाट, मुकेश खटीक, हीरालाल गाडरी ,कश्मोर सरपंच प्रतिनिधि भारत भूषण शर्मा आदि उपस्थित थे।