नेहरु युवा केंद्र में युवा स्वयंसेवको के लिए आवेदन की तिथि बढाई गई
X
By - Bhilwara Halchal |9 March 2023 5:45 PM IST
चित्तौडगढ, । नेहरु युवा केन्द्र चित्तौडगढ द्वारा 23 फरवरी को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस केन्द्र मे तैनात किए जाने वाले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के ऑनलाईन आवेदन 09 मार्च तक मॉगे गए थे, जिसे नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार 24 मार्च तक बढा दिया गया है। अतः जिले के इच्छुक युवा/युवती जिनकी उम्र 01 अप्रेल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच हो एवं न्यूनतम 10 वी उत्तीर्ण हो। साथ ही कम्प्यूटर कार्य मे दक्ष युवा/युवती कार्यालय चित्तौडगढ मे तैनाती हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन 24 मार्च तक कर सकते है। आवेदन हेतु विभागीय बेवसाईड - https://www.nyks.nic.in/ पर समस्त जानकारी उपलब्ध हैं। स्वयंसेवक को 5000 रू प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु गाड़ी लोहार स्कूल परिसर, प्रताप नगर, चोराहा स्थित जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Next Story