राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर में अधिवक्ता संवर्ग से सदस्य के रिक्त पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 

राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर में अधिवक्ता संवर्ग से सदस्य के रिक्त पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 
X

चित्तौडग़ढ़।  राजस्थान भू-राजस्व (बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की अर्हताएं और सेवा शर्ते) नियम-1971 के प्रावधानों के अनुसार राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर में अधिवक्ता संवर्ग से रिक्त पद हेतु राजस्व (ग्रुप-1) विभाग द्वारा 16 अगस्त को विज्ञप्ति जारी कर उक्त नियम 1971 के तहत पात्र अधिवक्ताओं के आवेदन पत्र दिनांक 31 अगस्त 2023 को सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किए गए है। 

आवेदन पत्र का प्रारूप राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते है।
राजस्व मण्डल में अधिवक्ता संवर्ग से सदस्य के एक पद पर नियुक्ति हेतु ऐसे अधिवक्ता पात्र है, जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त है एवं नियुक्ति होने के वर्ष की 1 जनवरी को, अर्थात 1 जनवरी, 2023 को 54 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है।

Next Story