युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन करवाने हेतु सामाजिक संगठनों से 10 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन करवाने हेतु सामाजिक संगठनों से 10 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
X

चित्तौड़गढ़ युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 13 मई से 30 जून 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ - उदाहरणार्थ NGO, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, पंजीकृत युवा संस्थान, अन्य रेजिस्टर्ड संगठन जो सामाजिक जागरूकता एंव युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं - विशेषकर जिनके पास आयोजन हेतु स्थान, युवा शक्ति व सामाजिक आयोजन हेतु अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हों ।) के माध्यम से "युवा संवाद- भारत @2047" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम को जिले के विभिन्न सीबीओ (समुदाय आधारित संगठनों) के सहयोग और समर्थन के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है, जो माननीय प्रधान मंत्री द्वारा की गई पंचप्रणों की कल्पना के अनुसार देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला नेहरु युवा केंद्र  के साथ हाथ मिलाएंगे ।
कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंचप्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 250 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर/चर्चा सत्र होगा। कार्यक्रम के आयोजन पश्चात आयोजक सीबीओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर खर्च के आधार पर बिलों के भुगतान हेतु अधिकतम 20,000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी ।
जो सीबीओ आवेदन करना चाहते हैं, वे गैर-राजनीतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंगे और युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक ताकत होगी। संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होगा। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रति जिले अधिकतम 3 सीबीओ का चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जाएगा ।
मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ नेहरू युवा केंद्र  चित्तौडगढ   के जिला कार्यालय में निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन 10 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन प्रपत्र एंव कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तृत दिशानिर्देश हेतु [email protected] या नेहरू युवा केंद्र चित्तौडगढ जिला कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Next Story