1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2023 3:06 PM IST
चित्तौड़गढ़। 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य के वृद्धजन कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों से राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रामदयाल ने बताया कि आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, सम्पर्क सूत्र पूर्व में जिला, राज्य, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण आदि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में कार्यालय समय पर 19 सितंबर तक आवेदन जमा करा सकते हैं।
Next Story