अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
X
चित्तौड़गढ़, । अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ के अवसर पर 3 दिसम्बर को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों/संस्थाओं/कार्यालयों को सम्मानित करने हेतु आवेदन पत्र किये गए है।
 
सहायक निदेशक राम दयाल ने बताया कि आवेदन कार्यालय समय पर 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इस पुरस्कार हेतु दो श्रेणियों रखी गई हैं। प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, रोल मॉडल एवं अन्य सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विशेष योग्यजन आवेदन कर सकते हैं। दूसरी श्रेणी में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय, एजेंसियों एवं अन्य जो विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहें हैं, आवेदन कर सकते हैं।

 

Next Story