अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’ में करें आवेदन

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’ में करें आवेदन
X


चित्तौड़गढ़ । अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023-24 हेतु अल्पसंख्यक विद्यार्थी ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है, इस हेतु आवेदन भरवाए जा रहे है।  

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के अल्पसंख्यक समुदायों के केवल बालक छात्रों को, जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर अध्ययन करते है। उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली पानी इत्यादी सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत राशि 2 हजार प्रतिमाह अधिकतम 10 माह हेतु दी जा रही है। सत्र 2023-24 में प्राप्त लक्ष्यानुसार प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के 500 छात्रों को लाभान्वित किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट WWW.sje.rajasthan.gov.in  पर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है।

Next Story