गाँधी सद्भावना सम्मान-2023 के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन
चित्तौड़गढ़,। राज्य सरकार द्वारा "गाँधी सद्भावना सम्मान-2023 हेतु पात्र व्यक्यिों, संस्थाओं एवं संगठनों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। यह सम्मान यथा संभव प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर (गांधी जयन्ती) को दिया जायेगा। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र पूर्ण भरकर दो प्रतियों में मय वांछित दस्तावेज, शासन उप सचिव शांति एवं अंहिसा विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर में अथवा ई-मेल आई.डी. [email protected] पर आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक प्रस्तुत करने होंगे।
यह सम्मान महात्मा गाँधी के मार्गदर्शी सिद्वांतों के अनुपालन, अनुशीलन के माध्यम से राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक योगदान के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा। इस सम्मान के अन्तर्गत 5 लाख रुपये की नगद राशि प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किया जायेगा। सम्मान हेतु कोई भी व्यक्ति, संस्था एवं संगठन सम्मान हेतु पात्र होगा, जब चयन समिति यह सुनिश्चित कर ले कि आवेदक द्वारा महात्मा गाँधी के मार्गदर्शी सिद्वान्तों का अनुगमन, अनुशीलन किया गया हैं।