विजयपुर में आईटीआई भवन निर्माण की स्वीकृति जारी

विजयपुर में आईटीआई भवन निर्माण की स्वीकृति जारी
X


चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। विजयपुर में 9 करोड़ 29 लाख की लगात से सरकारी आईटीआई भवन का निर्माण किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर 4 ट्रेड शुरू होंगे, बाद में सुविधाएं बढ़ेंगी। नए भवन में दर्जनों कमरों से लेकर वर्कशॉप के लिए बड़े हॉल होंगे। आईटीआई के विद्यार्थी मशीनों का प्रयोग कर सकेंगे। भवन बनने के बाद यहां ट्रेड बढ़ेंगे, जिसके बाद शैक्षणिक स्टाफ और अन्य सुविधाएं आईटीआई के विद्यार्थियों को मिल सकती हैं। अभी स्वीकृत नए भवन में 4 ट्रेड शुरू किए जाएंगे। पूर्व में भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटित कर दी गई है। विजयपुर में आईटीआई भवन की स्वीकृति की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर हर्ष जताया। 
 

Next Story