सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्देरिया में जारी आदेश में 21 पदों की स्वीकृति जारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्देरिया में जारी आदेश में 21 पदों की स्वीकृति जारी
X


चित्तौडगढ़  । राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2023 चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चन्देरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्रमोन्नती आदेश हेतु राजस्थान सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्देरिया चिकित्सक , नर्सिंग स्टाफ सहित 21 पदों की स्वीकृति जारी कर दी गयी है।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह जाडावत की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2023 में चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र के चन्देरिया मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। इसी क्रम मे राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आदेश में 21 पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। जिसमें डॉ. नर्सिंग स्टॉफ, लेब टेक्निशियन, वार्ड बॉय सहित अन्य पद स्वीकृत होकर उक्त सामुदायिक केन्द्र शीघ्र शुरू होगा जिससे चन्देरिया क्षेत्र के 8 वार्डो के वासिन्दो को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
 

Next Story