नीमच कोटा के बीच नई रेल लाइन के सर्व को मंजूरी

नीमच कोटा के बीच नई रेल लाइन के सर्व को मंजूरी
X

 

 चितौड़गढ़/नीमच(अमित) राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसदसीपी जोशी ने अपने  लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की जनता  के साथ नीमच को एक और तोहफा दिया है. नीमच-सिंगोली-बेगूं-रावतभाटा कोटा के बीच नई  रेल लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है. इस कार्य के लिए सीपी जोशी ने  पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त कि

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नीमच-सिंगोली-बेगूं-रावतभाटा-कोटा के बीच 201.30 किलोमीटर की नई रेल लाईन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण के लिए पांच करोड़ तीन लाख पच्चीस हजार रुपये रेल मंत्रालय ने स्वीकृत किए है. नई रेल लाइन बनने के बाद कोटा से  नीमच की दूरी में काफी कमी आएगी. क्षेत्र के सबसे बडे कस्बे बेगूं को रेल लाईन का लाभ मिलेगा, साथ ही एशिया के सबसे बडे परमाणु बिजलीघर रावतभाटा होने व पत्थरों व वाणिज्यिक कृषि उपजों की बहुलता होने से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे रेलवे राजस्व में भी वृद्धि होगी.

 

Next Story