क्या आप भी हैं कान की खुजली से परेशान? तो इन बातों का रखें ध्यान

X
By - Bhilwara Halchal |19 Aug 2022 11:59 AM IST
कान में खुजली के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जैसे, कान में इंफेक्शन होना कान के अंदर बनने वाले नैचरल वैक्स की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाना, कान में फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन पनपना . लेकिन इनके अलावा कान में खुजली होने का एक बड़ा कारण होता है आपके सिर में डैंड्रफ का होना
जी हां, सिर के डैंड्रफ से कान की खुजली का कनेक्शन आपको हैरान कर सकता है. लेकिन यह पूरी तरह सही और मेडिकली प्रूव फैक्ट है कि जिन लोगों के सिर में डैंड्रफ रहता है, उन्हें कान में खुजली होने की समस्या बहुत अधिक होती है. ऐसा कई कारणों से होता है...
- डैंड्रफ अपने आप में एक तरह का फंगल इंफेक्शन है, जो अलग-अलग कारणों से किसी के भी सिर में हो सकता है. लेकन जिन लोगों के सिर में डैंड्रफ लंबे समय तक रहता है या हमेशा ही रहता है, एक समय के बाद उनके कान में खुजली की समस्या शुरू हो जाती है.
- कुछ लोगों के सिर में डैंड्रफ नजर नहीं आता है लेकिन इनके सिर में महीन डैंड्रफ होता है, जो बालों जड़ों में जमा रहता है और खुजली करने पर नजर आता है या नाखून में भर जाता है. ऐसे लोगों को भी कान में खुजली की समस्या बहुत अधिक होती है.
- जिन लोगों के बाल ऑइली होते हैं, उनके सिर में डैंड्रफ सिर की त्वचा से चिपका रहता है और कान के ऊपरी हिस्से में जमा हो जाता है, ऐसे लोगों को भी कान में खुजली की समस्या बहुत अधिक होती है या कहिए कि इन्हें कान के अंदरूनी हिस्से में तीखी खुजली का सामना करना पड़ता है.
- जो लोग स्विमिंग अधिक करते हैं उन्हें भी कान में इचिंग की समस्या हो सकती है. क्योंकि कान में यदि पानी चला जाता है तो नमी के कारण बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन पनप सकता है, जो खुजली की वजह बन जाता है.
- यदि आपको हे फीवर यानी एक ऐसी स्थिति जिसमें कान में खुजली, नाक बहना, छींके आना, गले में समस्या जैसे लक्षण होते हैं, तब आपको कान में खुजली की समस्या हो सकती है.
- जिन लोगों को पोलन एलर्जी यानी पराग कणों से समस्या होती है, उन्हें कुछ खास भोज्य पदार्थ खाते समय कान में खुजली की दिक्कत हो सकती है.
आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Next Story
