अरहर दाल नरम, खाद्य तेल स्थिर

X
By - Bhilwara Halchal |7 April 2023 11:21 AM
मुंबई विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में अरहर दाल में नरमी देखी गयी जबकि खाद्य तेलों के साथ ही अन्य दाल दलहन, चीनी, गुड़ में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा 54 रिंगिट गिरकर 4058 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, अप्रैल का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.29 सेंट की बढ़त लेकर 54.66 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
Next Story