मायरा ले जा रहे परिवार को हथियारों से लैस लोगों ने रास्ते में गाडिय़ां व कांटे लगाकर रोका, हमला कर  नाबालिग लड़की को उठा ले गये, गहने छीने

मायरा ले जा रहे परिवार को हथियारों से लैस लोगों ने रास्ते में गाडिय़ां व कांटे लगाकर रोका, हमला कर  नाबालिग लड़की को उठा ले गये, गहने छीने
X

 भीलवाड़ा हलचल। ट्रैक्टर-ट्रॉली में मायरा लेकर लुहारी जा रहे परिवार को गाडोली के पास आधा दर्जन गाडियां और कांटे रास्ते में लगाकर रुकवाने के बाद न केवल मारपीट की, बल्कि एक नाबालिग लड़की को भी उठा ले गये। इन लोगों पर मोबाइल तोडऩे और गहने छीन ले जाने के आरोप भी पीडि़त पक्ष ने लगाये हैं। हनुमान नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने रिपोर्ट दी कि वे, मायरा लेकर लुहारी जा रहे थे। गाडोली के पास 5-7 गाडियां रास्ते में फंसाकर और कांटे लगाकर रास्ता रोककर  मायरा का ट्रैक्टर रुकवा लिया। आरोप है कि राजकुमारी व उसका लडका, जमाई बेटी व गोपाल के लडके विरेन्द्र मीणा, बबलु उसकी मां, चार महिलायें, राजकोट निवासी युवक जो हथियार लेकर आये, इन लोगों ने मायरा ले जा रहे लोगों को डराधमका कर मारपीट की। नाबालिग लड़की को भी जबरन उठा ले गये। धक्का-मुक्की में मोबाइल तोड़ दिया। एक मंगलसूत्र व मांदलिया ले गये। लोकेश नामक युवक के साथ मारपीट की । मायरे में शामिल होने जा रही महिलाओं के साथ अभद्रता की। परिवादी का आरोप है कि इस वारदात में शैतान मीणा का हाथ है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 341,323,363,365,379,143 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story