धोखे से ले उड़े सेना के जवान का आईफोन, थार से आये थे धोखेबाज

धोखे से ले उड़े सेना के जवान का आईफोन, थार से आये थे धोखेबाज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। भारतीय सेना के जवान का थार गाड़ी से आये दो धोखेबाज आईफोन ले उड़े। धोखेबाज के खिलाफ जवान ने कोतवाली में केस दर्ज करवाया है। 
जानकारी के अनुसार, जिले के शाहपुरा थाने के कादीसहना गांव के निवासी व भारतीय सेना में नौकरी कर सिक्किम में पदस्थापित दुर्गेश पुत्र रामकिशन दरोगा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि वे, अभी डेढ माह की छुटटी लेकर गांव आये थे। दुर्गेश ने शिकायत में बताया कि उन्होंने अपना आईफोन बैचने के लिए ओएलएक्स पर ऐड किया था। इसे लेकर 18 मई को मोबाइल पर मैसेज आया कि मैं, जयपुर से यशपालसिंह शेखावत बोल रहा हूं। मैं, कोटड़ी में अध्यापक हूं। यह मोबाइल मुझे मेरी पत्नी को बर्थडे पर गिफ्ट करने के लिए खरीदना है।  इसके बाद 19 मई 203 को दुर्गेश केे वाटसऐप पर मेसेज आया कि भीलवाडा समृति वन गेट के पास हरणी महादेव  आ जाना । उसने यह भी कहा कि मैं, भीलवाड़ा आ गया हूं। दुर्गेश, उनके कहे अनुसार आ गया था। वे, दो लोग आरजे 45 नंबर की ब्लैक थार जीप लेकर आये। उसने दुर्गेश का मोबाईल देखा । इसके बाद परिवादी व उक्त व्यक्ति के बीच आईफोन का सौदा 96 हजार रुपये में तय हो गया। उक्त व्यक्ति ने दुर्गेश से कहा कि आप बैंक चलो, चेक दे देता हूं। उसने दुर्गेश को चैंक संख्या 302348005 बैंक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक शाखा झोटवाडा जयपुर का 96000/ रूपये का दिया और दुर्गेश से मोबाईल ले लिया। ये लोग चेक लगाने के लिए दुर्गेश को लेकर इवनिंग ब्रांच लेकर आये, जहां से ये लोग दुर्गेश का आईफोन लेकर फरार हो गये। दुर्गेश ने उनका इंतजार भी किया, लेकिन वे नहीं आये। दुर्गेश ने बैंक में चेक लगाया तो उसके खाते में रुपये नहीं थे। चैक बाउंस हो गया। दुर्गेश ने आरोपित को मैसेज किया तो उसने कहा कि मैने अभी पैसे डाले है। दुबारा चैक लगा देना। दुर्गेश ने  दुबारा चैक लगाया तो फिर बांउस हो गया। फिर मेने मेसेज किया तो उसने मेरे से अकांउट नंम्बर मांगे। तो मेने अकांउट नंम्बर दिये। लेकिन रूपये नही डाले। पुलिस ने सैनिक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story