पार्षद सुथार के खिलाफ चेक अनादरण मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी
X
By - Bhilwara Halchal |21 Sept 2022 6:49 PM IST
गंगापुर । नगर पालिका गंगापुर में पार्षद प्रह्लाद सुथार के विरुद्ध चेक अनादरण के एक मामले में आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है ।
मामले के परिवादी विजय पिता नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि उधार ली गई राशि 6 लाख रुपये के भुगतान हेतु पार्षद प्रहलाद राय पिता शिव लाल सुथार निवासी गंगापुर द्वारा दिए गए चेक के अनादरित होने पर अधिवक्ता के जरिए भेजे गए नोटिस, न्यायालय द्वारा जारी किए गए समन और बार-बार भेजे जाने वाले जमानती वारंट के बावजूद न्यायालय की अनदेखी करने पर आज न्यायालय गंगापुर ने पार्षद प्रहलाद राय सुथार के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर पुलिस थाना गंगापुर को अभियुक्त को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश प्रदान किए गए है ।
Next Story