सीमेंट में फ्लाई ऐश मिलाकर बड़ी कंपनी के कट्टो में पैक कर बेचने वाला गिरफ्तार

सीमेंट में फ्लाई ऐश मिलाकर बड़ी कंपनी के कट्टो में पैक कर बेचने वाला गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस ने हाईवे रोड के किनारे स्थित होटल मंे बलकर चालको की मिलीभगत से चोरी कर खरीदे हुये भंडारित किये 332 सीमेन्ट के कट्टे जब्त कर होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बल्कर चालको से मिलीभगत कर सीमेंट के कट्टे चोरी करवा खरीद कर उनमें फ्लाई ऐश मिलाकर बड़ी कंपनी के कट्टो में पैक कर बेचता था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा के निर्देशन में डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव की उपस्थिति में थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार मय जाप्ते हाईवे रोड पर होटल ढाबो को आकस्मिक चेक किये जा रहे थे। बिछोर के पास हाईवे रोड के किनारे स्थित सवाईभोज होटल में काफी संख्या में मुंह खुले हुये सीमेन्ट के कट्टे भरे हुये मिले जिनके बारे मे होटल संचालक गोपालपुरा थाना पारसोली निवासी खेमराज गुर्जर से पूछा गया तो उसने बताया कि होटल पर चितौड़ सीमेंट फैक्ट्रियों से ट्रांसपोर्ट करने वाले बल्कर के चालक आते है। जो बल्कर में से कुछ सीमेंट उसे कम रेट पर दे जाते है फिर उस सीमेंट में फ्लाई ऐश मिलाकर उसको इलेक्ट्रोनिक कांटे से तोलकर उसके पास पड़े अलग अलग कम्पनियों के कट्टों में भरकर आस पास बेच देता हैं। खेमराज गुर्जर ने बल्कर चालको से मिलीभगत कर चोरी का सीमेंट खरीदना बताया। सवाईभोज होटल में टीनशेड के अन्दर रखे अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के 74 प्लास्टिक के कट्टे, रॉक स्टार कम्पनी के 118, चेतक कम्पनी के 28, बिरला कम्पनी के 45, जेके कम्पनी के 40, प्लेटिनम कम्पनी के 27 कुल 332 कट्टे पाये गए। फ्लाई ऐश के कट्टे जिनका सभी का मुंह खुले हुए श्री कम्पनी के 11 कट्टे पाये गए। उक्त सभी सीमेंट के कट्टो एवं फ्लाई ऐश के कट्टो को जप्त कर सीमेंट भरने में प्रयुक्त इलेक्ट्रोनिक कांटे को भी जब्त कर आरोपी गोपालपुरा थाना पारसोली निवासी खेमराज पुत्र रामचंद्र गुर्जर द्वारा बल्कर चालको से मिलीभगत कर सीमेंट एवं ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को अनभिज्ञ रख सीमेंट चुराकर चोरी का सीमेंट खरीद कर बेचने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Next Story