कारीगर के कत्ल का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंधों के शक में ली जान

कारीगर के कत्ल का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंधों के शक में ली जान
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के  सुखाडिय़ा नगर में बीती रात एक कारीगर की सीने पर पत्थर मारकर हत्या करने वाला आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित सलामुद्दीन उर्फ कालु 34 पुत्र बाबु खां नीलगर मूल रूप से जिले के शंभुगढ़ थाने के अंटाली गांव का रहने वाला है, जो अभी सुखाडिय़ा नगर में पीडब्लूडी ऑफिस के पास रह रहा था। सदर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपित को अपनी पत्नी के मृतक के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी के चलते उसने इस कत्ल को अंजाम दिया। 

 सदर थाना पुलिस ने बताया कि सुखाडिय़ा नगर में ठेकेदार के पास कारीगरी करने वाले एक व्यक्ति की बुधवार सुबह झोंपड़ी में लाश पड़ी मिली थी। कारीगर की किसी ने सीने पर पत्थर मारकर हत्या कर दी।   पुलिस ने शव की पहचान प्रतापगढ़ जिले के केलामेला गांव निवासी हकरू पुत्र चमनालाल निनामा के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई रंगजी निनामा की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। हकरू एक माह से ठेकेदार के अधीन कारीगरी कर रहा था। एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन व डीएसपी सदर योगेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम में सदर थाना प्रभारी जगदीशप्रसाद मीणा व पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। 
पुलिस टीम ने वारदात का पता चलने के कुछ ही घंटों बाद इस ब्लार्इंड मर्डर का खुलासा करते हुये  आरोपित सलामुद्दीन उर्फ कालु 34 पुत्र बाबु खां नीलगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ व तफ्तीश से सामने आया कि आरोपित को अपनी पत्नी के हकरू से अवैध संबंध होने का शक था। इसी के चलते उसने योजनाबद्ध तरीके से देर रात सो रहे हकरू पर बड़ा पत्थर छाती पर फैंका, जिससे हकरू की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपित सलामुद्दीन उर्फ कालू के खिलाफ पूर्व में शंभुगढ़ थाने में लूट सहित दो मामले दर्ज हैं। ये दोनों मामले वर्ष 2011 में दर्ज हुये थे।  
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई मीणा के साथ एएसआई राजेंद्र सिंह, आशीष कुमार, गोपाल लाल, दीवान बाबु खां, रणजीत, राजेंद्र, सचदेव, सुनील, दीवान सुनील, कमलकिशोर शामिल थे।   

Next Story