जिम में कार्डिएक अरेस्ट से कलाकार का निधन
X
By - Bhilwara Halchal |30 Sept 2022 10:02 PM IST
फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आई है। सलमान खान के बॉडी डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे का 30 सितंबर को निधन हो गया। वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हो गया। फिल्म बॉडीगार्ड में वह सलमान के डुप्लिकेट के रोल में थे। सागर को सागर सलमान पांडे के नाम से भी जाना जाता था। बीते अगस्त में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम करते वक्त हार्ट अटैक पड़ा था। एम्स में इलाज के दौरान उन्हें दोबारा कार्डिएक अरेस्ट पड़ा और उनकी मौत हो गई।
Next Story