मारवाड़ और शेखावाटी के कलाकारों ने फाग महोत्सव के भजनों में झूमे

X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2024 12:54 PM IST
भीलवाडा(हलचल) श्री राम मंडल सेवा संस्थान द्वारा होली के विशेष पावन पर्व पर हर साल की भांति इस बार भी मारवाड़ और शेखावाटी के कलाकारों ने चंग व फाग महोत्सव के भगवान के भजनों पर शास्त्री नगर स्थित सत्यनारायण नंदकिशोर झंवर
के यहा शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, संस्था अध्यक्ष शांति प्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम में भगवान श्री राम दरबार के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की, देर रात चले इस प्रोग्राम में श्रोता भाव विभोर हो गए, भक्तों ने ठाकुर जी के संग फूलों से होली खेलकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
Next Story