छठ पर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना हुआ रिलीज, सुनते भक्ति से भर जाएगा मन, देखें गाना

छठ पर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना हुआ रिलीज, सुनते भक्ति से भर जाएगा मन, देखें गाना
X

Chhath को लेकर लगभग सभी भोजपुरी कलाकारों का गीत रिलीज हो चुका है. इसी क्रम में अरविंद अकेला कल्लू का एक मार्मिक गीत रिलीज हुआ है. इस गीत को सुनने से मन भक्ति से भर जाएगा. गीत के रिलीज होने के साथ ही, इसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. गौरतलब है कि इन दिनों एक से बढ़कर एक भोजपुरी छठ के गीत (Bhojpuri Chhath geet) रिलीज हो रहे हैं. ‘बाझिन तिवई’ (Bajhin Tivai) के नाम से रिलीज ये गीत काफी कम समय में वायरल हो गया है. गाने को किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद अकेला कल्लू छठी मइया का गीत गा रहे हैं. वहीं वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस(Bhojpuri Actress) आस्था एक शादीशुदा महिला के रुप में दिख रही है. आस्था की कोई औलाद नहीं है. इसलिए उसे हर जगह से बाझिन कहकर दुत्कारा जा रहा है. लोगों के तानों से वो परेशान होकर रोने लगती है. ये गीत इतना भावुक है कि इससे सुनने भर से लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. कल्लू के इस गाने को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

Next Story