नाम परिवर्तन के दस्तावेज प्राप्त होते ही उस फ़ाइल पर तुरंत कार्यवाही शुरू करे अधिकारी- निर्वाण
X
By - Bhilwara Halchal |5 May 2023 7:38 AM GMT
चित्तौड़गढ़, । महंगाई राहत शिविर में विद्युत सम्बंधी योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं को आसानी से मिल सके इसके लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने शिविर में आ रही समस्याओ पर काम करते हुए विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में नाम परिवर्तन के दस्तावेज प्राप्त होते ही उस फ़ाइल पर तुरंत कार्यवाही शुरू करें।
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविर में विद्युत संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन में जबरदस्त उत्साह है। शिविर के दौरान जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिल किसी कारण से उनके नाम से नही आने पर उन्हें नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के लिए सुझाव दिया गया है। दस्तावेज प्राप्त होने पर अब शिविर में मौजूद अधिकारी उस फ़ाइल पर तुरंत कार्यवाही शुरू कर देगा। इससे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समयबद्ध आवेदनकर्ता को मिल सकेगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि टीसीओएस-2021 के खंड 6.11 के नियमानुसार, संपत्ति की बिक्री/विरासत के कारण संपत्ति का हस्तांतरण/उपहार/कंपनी के लिक्विडेशन या किसी अन्य और वैध कारण से अगर स्वामित्व में कोई परिवर्तन होता है तो एक उपभोक्ता से दूसरे उपभोक्ता को कनेक्शन के हस्तांतरण की अनुमति देता है। इसलिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के दौरान नाम परिवर्तन के दस्तावेज प्राप्त होते ही उसके कार्यवाही शुरू कर दे। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अनावश्यक रूप से इन प्रकरणों में देरी करता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
Next Story