आशा, ईकेवाईसी के कार्य को शत प्रतिशत पूरा करें - सीएमएचओ डॉ शर्मा

आशा, ईकेवाईसी के कार्य को शत प्रतिशत पूरा करें - सीएमएचओ डॉ शर्मा
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पात्र परिवारो तक पहुंचाने के लिये प्रत्येक सदस्य की ईकेवाईसी करवाना आवश्यक है। इसलिये आशा सहयोगीनीयों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये वर्तमान में सबसे अधिक प्राथमिकता ईकेवाईसी के कार्य को देना है शीघ्रता से इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करना है। इसमें किसी भी प्रकार की कौताही  नही बरते यह निर्देश सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने पंचायत समिति में आयोजित आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आयोजित ईकेवाईसी समीक्षा बैठक में दिये।
उन्होंने कहा की जल्दी ही ईकेवाईसी के कार्य को गति देने के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा तथा पात्र परिवारो से ई केवाईसी के लिये उनको प्रेरीत करते हुए आशा द्वारा परिवार से किये गये संपर्क के बारे में पूछा जायेगा, कौताही मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मंे जिला समन्वयक डॉ रजनीकांत ने आमेट ब्लॉक की गांव वार व शहर में वार्डवार ईकेवाईसी वस्तुस्थिती को बताया तथा ईकेवाईसी करने आ रही किसी भी समस्या को लेकर तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता या ब्लॉक स्तर पर संपर्क करने के लिये कहा।
बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर आशा सुनिता सैन और श्रीमती कंचन को पारितोषिक देकर सम्मान किया गया । बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरीन कुमार वर्मा, खंड कार्यक्रम प्रबंधक सरीता जैन सहित ब्लॉक की समस्त आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Next Story