आसीन्द प्रीमियर लीग डे-नाईट सीजन का पोस्टर विमोचन

आसीन्द प्रीमियर लीग डे-नाईट सीजन का पोस्टर विमोचन
X

 

आसींद BHN

आसींद प्रीमियर लीग डे-नाईट सीजन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितम्बर से किया जाएगा। इसी क्रम में पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा ने प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। इस मोके पर अंकित बड़ौला, निर्मल मेघवंशी, सम्पत गुर्जर, गजेंद्र पहाड़िया, जय सिंह चौहान, बाबू राय, हसन शाह, प्रभात टेलर, गोविंद जीवनानी, कालू सेन, महावीर बंजारा, चाँदमल बंजारा, घनश्याम देथा अन्य कई खिलाडी मौजूद थे। पूर्व विधायक मेवाड़ा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सभी विभागों के कर्मचारी आपस मे एक दूसरे से मिलते है साथ ही ऐसे आयोजनों से सद्भावना का एक माहौल बनता है।  । 

Next Story