आसींद के साहू बने प्रदेश मंत्री

आसींद के साहू बने प्रदेश मंत्री
X

 

आसींद : राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने व प्रदेश महामंत्री आत्माराम लाइवाल ने प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भीलवाड़ा जिले के आसींद के श्रवण लाल साहू को प्रांतीय महासभा का प्रदेश मंत्री पद का दायित्व दिया गया l

ज्ञात रहे पूर्व में श्रवण लाल राजकीय सेवा में रहते हुए भी कई वर्षों से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते आ रहे हैं व राजकीय सेवानिवृत्ति के पश्चात श्रवण लाल का पहला प्रदेश स्तरीय सामाजिक दायित्व है l

इससे पूर्व श्रवण लाल तहसील, जिला स्तरीय कार्यकारिणी का हिस्सा रह चुके हैं l
प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि  कार्य कुशलता,कठोर,परिश्रम, निष्ठा,लगन,निष्पक्षता एवं सहयोग की भावना के मध्य नजर राजस्थान प्रांतीय तेलिक साहू महासभा द्वारा श्रवण लाल को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है l

राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश मंत्री नियुक्त होने के पश्चात श्रवण लाल ने संगठन के पदाधिकारी को संगठन के नियमावली के अनुरूप कार्य करने तथा हमेशा संगठन के प्रति तत्पर रहने के लिए आश्वस्त किया l

प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त होने के पश्चात श्रवण लाल को दूरभाष तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां प्रेषित की गई l

Next Story