शराब पीने के लिए रुपये मांगे, मना करने पर सिर में मारी बीयर की बोतल, चाकू मारने का किया प्रयास

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रुपालिया गांव के एक युवक पर देवनाला के पास शराब ठेके के बाहर मिले व्यक्ति ने पहले बीयर की बोतल से सिर फोड़ दिया और बाद में चाकू से हमले की कोशिश की। बताया गया है कि आरोपित ने शराब पीने के लिए पीडि़त से रुपये मांगे जो युवक ने नहीं दिये। इसी के चलते यह हमला आरोपित ने किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मंगरोप पुलिस ने हलचल को बताया कि रुपालिया निवासी महावीर पुत्र देवीलाल जाट ने दलेल सिंहजी का खेड़ा के रामेश्वरलाल पुत्र मथरालाल जाट के खिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार, महावीर, निजी काम से रात साढ़े नौ बजे रुपालिया से देवनाला के रास्ते आमा जा रहा था । देवनाला के पास शराब की दुकान पर आरोपित रामेश्वर शराब के नशे में वहां बाहर बैठा था। रामेश्वर, परिवादी को रुकवा कर शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा और कहा कि तू नई जेसीबी लाया है । उसकी पार्टी दे। पार्टी के लिये उसने 3000 रुपये की मांग की । महावीर ने उसे रुपये देने से मना कर दिया। इस पर वह, महावीर से झगड़ा करने लगा। रामेश्वर के हाथ में बीयर की खाली बोतल थी । बोतल से उसने महावीर के सिर में मारी, जिससे सिर फट गया। आरोपित ने चाकु निकाल कर उसे जान से मारने लगा। महावीर ने वहां से भाग कर जान बचाई। महावीर ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। उसे सिर में 11 टांकें लगे। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
