मोबाइल शॉप संचालक से मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज

मोबाइल शॉप संचालक से मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। पांसल चौराहा स्थित एक मोबाइल शॉप संचालक के साथ चार लोगों ने मारपीट कर दी। पीडि़त की रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
पुलिस ने बताया कि आस्था रेजिडेंसी निवासी मनीष पुत्र चांदमल सुवालका ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह पांसल चौराहा स्थित अपनी दुकान पर था। इसी दौरान राकेश कुमावत व उसके तीन साथी दुकान पर आये और उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौच की। सुवालका ने रिपोर्ट में बताया कि राकेश कुमावत 24 हजार रुपये मांगता है, जिसके बदले उसने चेक दे रखा है। इसके बावजूद इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

 

Next Story