विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी आज नरबदिया में

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी आज नरबदिया में
X


चित्तौड़गढ़,  । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आज नरबदिया आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 7 अगस्त, सोमवार को प्रातः 10:30 बजे जयपुर से राजकीय कार द्वारा प्रस्थान कर (वाया भीलवाड़ा) नरबदिया, तहसील भदेसर दोपहर 2 बजे पहुँच कर सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सायं 5 बजे नरबदिया तहसील, भदेसर से राजकीय कार द्वारा उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

Next Story