असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020- मिश्रा व तेली का चयन
![असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020- मिश्रा व तेली का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020- मिश्रा व तेली का चयन](https://bhsite.hocalwire.in/upload/0432-2022-09-17.jpg)
भीलवाड़ा BHN. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020 के अर्थशास्त्र के परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए। जिसमें जिले के दो अभ्यर्थियों मयंक मिश्रा (रैंक 13) व दिनेश कुमार तेली (रैंक 20) का चयन हुआ है। दोनों के चयन से उनके परिजनों व मित्रों में हर्ष का माहौल है। मयंक वर्तमान में आईआईटी रुड़की (उत्तराखंड) में सीनियर रिसर्च फेलो हैं तथा दिनेश मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में जूनियर रिसर्च फेलो हैं। दोनों ने ही अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने गुरु डॉ. धर्मेंद्र मिश्रा को दिया है। गौरतलब है कि दिनेश ने कड़े संघर्ष के बाद अपना अध्ययन सुचारु रखा। उन्होंने चौकीदार के रूप में तथा साड़ी की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त अध्ययन के दौरान दिनेश स्थानीय मुखर्जी उद्यान के समीप जूस भी वितरित करते थे। जबकि मयंक होम ट्यूटर का कार्य कर चुके हैं। दोनों की सफलता आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।