सहायक संघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन

सहायक संघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
X

चित्तौडगढ़। जिले के पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मंत्री उदय लाल आंजना को अपनी मुख्य मांग नियमितीकरण ओर विद्यार्थी मित्र सहित पूर्व का अनुभव जुड़वाने को लेकर ज्ञापन सौपा। प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट के नेतृत्व मैंजिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल गायरी, हिम्मत सिंह भाटी एवं जिला महामंत्री गोपाल आंजना, नवनीत प्रजापत ब्लॉक अध्य्क्ष डूंगला, मुन्ना लाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष के सानिध्य में आंजना के निवास स्थान जाकर मंत्री से वार्ता कर जल्द से जल्द अपनी मांगों के निराकरण की मांग की। 

Next Story