ब्लाॅक स्तरीय ओलपिंक खेल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि विधायक मेघवाल होगें

ब्लाॅक स्तरीय ओलपिंक खेल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि विधायक मेघवाल होगें
X


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा ।ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2022 के तीसरे दिन अरनिया घोड़ा में चल रही शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में सांगरिया टीम विजेता रही है। ढीकोला उप विजेता रही। महिला क्रिकेट वर्ग ने गिरड़िया विजेता व फुलिया कलां उपविजेता रही है। वालीबॉल पुरुष वर्ग में देवरिया विजेता व कोठिया उपविजेता रही वहीं महिला वर्ग में ईटमारिया विजेता व लूलांस उपविजेता रहीं। माताजी का खेड़ा में चल रही खो-खो प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मैच लसाड़िया, बालापुरा, बांसेड़ा, खामोर के मध्य खेला जायेगा। अरवड़ में चल रहीं कब्बड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में माताजी का खेड़ा, बिलिया, अरवड़, संणगारी, ईटड़िया व बालापुरा की टीमें विजेता रही वहीं पुरुष वर्ग में बालापुरा, अरनिया घोड़ा, खामोर, बच्छखेड़ा, कनेछन खुर्द व मंडोलिया विजेता रही। 
फुलिया कलां में आयोजित हो रही हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रातः कालीन सत्र के मुकाबलों में महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हुकुमपुरा ने सणगारी को पेनल्टी शूट आउट में 6-3 से परास्त किया। महिला वर्ग के ही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तसवारिया बांसा ने कनेछन खुर्द को 6-0 से हराया। पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सणगारी हुकमपुरा से 4-1 से विजय रही। पुरुष वर्ग के ही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फूलिया कलां ने कनेछन खुर्द को 9-0 से हराया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का समापन कार्यक्रम अरनिया घोड़ा में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल होंगे। अध्यक्षता प्रधान माया देवी जाट करेगी।

Next Story