चित्तौढ़गढ़ में अतीक अहमद के वकील की कार हुई हादसे की शिकार

चित्तौढ़गढ़ में अतीक अहमद के वकील की कार हुई हादसे की शिकार
X

चित्तौढ़गढ़अतीक अहमद के काफिले के साथ चल रहे विजय मिश्रा की कार बुधवार को चित्तौढ़गढ़ में हादसे की शिकार हो गई। राहत की बात है कि वकील विजय मिश्रा को मामूली चोटें आईं हैं। मिश्रा की कार अतीक के काफिले के साथ चल रही थी। मंगलवार को प्रयागराज कोर्ट ने जब अतीक के खिलाफ सजा का ऐलान किया था तो विजय ने कहा था कि हम इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।

साबरमती जेल ले जा रही पुलिस

मंगलवार रात को प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक को प्रयागराज से साबरमती जेल ले जाने की तैयारी शुरू हुई। पुलिस फोर्स अतीक को लेकर साबरमती जेल जा रही है, रास्ते में कुछ देर विश्राम और नाश्ते-पानी के लिए अतीक के काफिले को कोटा के अनंतपुरा थाने में रोका गया।

 

अनंतपुरा थाने में रुका अतीक का काफिला

इस दौरान अतीक के वज्र वाहन के पास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात दिखा। जब माफिया गाड़ी से उतरा तो चेहरे में मायूसी छाई हुई थी। गाड़ी से उतरने के लिए उसने पुलिस से सहायता मांगी। पास खड़े पुलिसकर्मी की सहायता से वह गाड़ी से उतरा। पुलिसकर्मी उसे थाने के अंदर ले गए। वहां पर उसने नित्यक्रिया की इजाजत मांगी। वह टायलेट के लिए अंदर गया तो पुलिस कर्मियों ने अंदर से लॉक करने के लिए मना कर दिया। अनंतपुरा थाने में अतीक के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी।

Next Story